12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन-सा है? | 12 Mahine Paise Dene Wala Business Ideas

12 महीने चलने वाला बिजनेस:- अगर आप फिलहाल कोई नौकरी कर रहे है और आपका बहुत दिनों से कोई बिजनेस शुरू करना चाह रहे है मगर कोई भी ऐसा Business Idea नहीं मिल रहा है जिससे साल के 365 दिनों अच्छी कमाई हो सके तो आप चिंता न करें।

हम यहाँ पर आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन Business Ideas के बारे में बताने जा रहे है जिन बिजनेस को शुरू करके आप रोजाना 3-4 हजार रुपए कमा सकते है। यदि आपको भी किसी ऐसे ही Business Ideas के बारे में तलाश थी तो अब आपका इंतज़ार खत्म हो जाता है।

बिजनेस शुरू करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है क्योंकि उसमे आपको अपना पैसा और मेहनत दोनों ही जी जान से लगानी होती है। ऐसे में यदि आप कोई गलत बिजनेस चुन लेते है तो ऐसे में आपका समय और पैसा दोनों ही डूब भी सकते है।

तो इसलिए हमेशा कोई भी बिजनेस शुरू कर करने से पहले आप उसके बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी हासिल कर लीजिए उसके बाद उस बिजनेस शुरू करें।

12 महीने पैसे देने वाला बिजनेस आइडिया

आप में से जिन भी लोगों की उम्र पैसे कमाने की हो चुकी है वो इन दिनों अपनी नौकरी को लेकर परेशान हो रहे होंगे कि कहीं से कोई बढ़िया नौकरी मिल जाए मगर ऐसा हो नहीं पा रहा है। जहां पर भी जाओ वही केवल 10-12 हजार रुपए की नौकरी मिल रही है।

तो ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है नौकरी न करने के अवाला आपके पास दूसरा रास्ता ये बचता है की आप कोई बिजनेस कर भी कर सकते है और मैं आपको कुछ ऐसे Business Ideas के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप 12 महीने पैसे कमा सकते है।

बिजनेस अलग-अलग प्रकार के होते है जैसे कि कुछ बिजनेस ऐसे होते है जो केवल कुछ ही समय तक चलते है फिर उन्हे कोई दूसरा बिजनेस चालू करना पड़ता है। जैसे कि आइस क्रीम का बिजनेस, बैंड-बिजनेस का बिजनेस, इसी तरह के बहुत सारे बिजनेस होते है जो केवल कुछ महीने ही चलते है फिर सीजन खत्म होने पर बिजनेस भी बंद हो जाता है।

इन बिजनेस को शुरू करने में कितना समय लगता है?

यहाँ पर हमने आपको जीतने भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में बताया है उन बिजनेस को शुरू करने में जो पैसों की लागत आएगी वो अलग-अलग होगी और उन सभी में प्रॉफ़िट भी अलग ही होता है क्योंकि इन सभी में मार्जिन रेट अलग होता है।

तो कुछ ऐसे बिजनेस होते है जिन्हे शुरू करने के लिए पैसे थोड़े ज्यादा लगते है तो कुछ ऐसे भी बिजनेस है जहां पर आप थोड़े पैसों से ही 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर पाएंगे।

मगर फिर भी एक अंदाजा के लिए बताए तो आपको इनमे से कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 40-80 हजार रुपए होने ही चाहिए।

जरूरी नहीं है कि आपको बिजनेस शुरू करने के लिए इतने पैसों की जरूरत पड़े मगर एक से दो महीने लगेंगे आपका बिजनेस चलने में तो ऐसे में पैसों की तो जरूरत पड़ती ही रहेगी तो इसीलिए पहले से ही एक बैकअप भी बना कर रखिए ताकि बाद में कोई समस्या न आए।

1). नाश्ते की दुकान

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि काफी लोग पैसे कमाने के लिए अपने गाँव से शहर की तरफ आते है और वो लोग अपने परिवार को गाँव मे रहने देते है। अब ऐसे मे उन्हे खाना तो बनाना आता नहीं है तो इसलिए उन्हे घर जैसा नष्ट करने के लिए किसी न किसी बढ़िया दुकान की जरूरत होती ही है।

Game खेलकर पैसा कमाने वाला App Download – एक दिन में कमाओ ₹2500

यदि आप किसी भी Industrial Area के आस-पास में अपनी नाश्ता की दुकान या ढाबा चालू करते है तो वो काफी बढ़िया चल सकता है। कंपनी में काम करने वाले जीतने भी लोग है जिन्हे खाना बनाना नहीं आता है तो वो आपके दुकान से नाश्ता और लंच जरूर करेंगे।

इसमे आपको सबसे ज्यादा ध्यान साफ सफाई का ध्यान रखना है यदि साफ सफाई बढ़िया होगी तो आपकी दुकान पर लोग जरूर आएंगे और आपका ये बिजनेस 12 महीने जरूर चलेगा।

2). किराना की दुकान

मैं जहां पर रहता हूँ वहाँ पर कम से कम 8-10 किराने की दुकान है और सभी 12 महीने बहुत ही बढ़िया चलती है ऐसा इस वजह से है क्योंकि किराना स्टोर पर मिलने वाला समान की सभी को हमेशा जरूरत होती ही है।

जैसे कि:- आटा, दाल, चावल, तेल, खाने-पीने का बाकी समान आदि चीजे, तो अब आप समझ चुके होंगे कि ये ऐसा बिजनेस होता है जिसे चलने से कोई भी नहीं रोक सकता है और अगर आप इस बिजनेस को और भी बढ़िया तरीके से चलाना चाहते है तो उसके लिए जो भी दुकान खोले वो थोड़ी बड़ी हो।

और वहाँ पर जो भी समान मिल रहा हो वो कम दाम पर मिले तो और भी अच्छा होगा ऐसा करने पर आपकी दुकान बहुत ही बढ़िया चलेगी और इस तरह से आपका ये बिजनेस हर महीने अच्छी कमाई भी करके देगा।

3). Fast Food की दुकान

यदि आप Fast Food की दुकान को किसी स्कूल या कॉलेज के आस-पास में खोलते है तो ऐसे में 100% गारंटी है कि आपकी ये फास्ट फूड वाली दुकान बढ़िया ही चलेगी। क्योंकि इन दिनों सभी स्कूल या कॉलेज के बच्चे छुट्टी हो जाने के बाद कुछ न कुछ खाने पीने के लिए जरूर जाते है।

कोई कितनी भी कोशिश करले मगर वो अपनी ये फास्ट फूड खाने वाली आदत नहीं छोड़ पाते है, तो अब आप समझ चुके होंगे कि सबसे पहले आपको कोई बढ़िया-सी ऐसी जगह देखनी है जहां पर आप अपनी ये फास्ट फूड वाली दुकान खोल सको।

इस काम में आपको थोड़ा लंबा खर्च आ सकता है जैसे 80 हजार रुपए से लेकर एक लाख तक भी मगर मैं ये खर्च उनके लिए बता रहा हूँ जो एक बड़ी दुकान खोलना चाह रहे है, छोटी दुकान खोलोगे तो आपको बहुत ही कम पैसों में भी काम हो सकता है।

4). कपड़ों का बिजनेस

गर्मी का मौसम हो या सर्दी का मौसम हर तरह के मौसम में कपड़े खरीदने ही कपड़े है यदि आपको कपड़ों के बारे में सही जानकारी है तो आप ये बिजनेस आज से ही शुरू कर सकते है। क्योंकि ये वाला बिजनेस 12 महीने आराम से चलता है।

सभी मौसम में लोगों को कपड़े खरीदने ही पड़ते है अब जैसे शादियों का सीजन है तो लोग अपने लिए और पूरे घर वालों के लिए कपड़े खरीदेंगे ही तो ऐसे में आपकी दुकान बढ़िया चलने की संभावना अधिक है।

इसके बाद जब गर्मी का मौसम आता है तो आपको गर्मी के लिए कपड़े खरीदने पड़ते है जैसे शॉर्ट्स, हाफ शर्ट या T-Shirts इस तरह के कपड़ों की बिक्री भी अधिक होती फिर इसके बाद आप अपनी दुकान में छतरी या रैन कोट भी रख सकते है।

तो अगर आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो इस कपड़ों के बिजनेस पर भी एक बार नजर डाल सकते है ये भी बहुत ही बढ़िया चलने वाले बिजनेस में से एक है।

गाँव मे रहकर कमा सकते हो लाखों रुपए

5). दवाई का बिजनेस

12 महीने चलने वाले बिजनेस में आता है ये दवाइओ का बिजनेस जहां पर आप मेडिकल शॉप चालू कर सकते है और वहाँ पर हर प्रकार की दवाई को लाकर रखे और ये एक ऐसा बिजनेस है जो आपका 12 महीने तो चलेगा ही साथ ही में आपको सबसे ज्यादा प्रॉफ़िट भी देगा।

बाहर आप देखेंगे कि प्रदूषण कितना बढ़ चुका है जिसके वजह से लोग बीमार पड़ते ही है और बीमार पड़ने पर आपको दवाई का सहारा लेना ही पड़ता है। इसीलिए यदि आपको दवाई के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप किसी बड़े अस्पताल के आस-पास मे अपना एक मेडिकल स्टोर चालू कर सकते है।

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये ब्लॉगपोस्ट जरूर पसंद आया होगा हमारे इस पोस्ट से आपको “12 महीने चलने वाले बिजनेस ” के बारे में जानकारी मिली होगी।

अगर आपका इससे संबधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमे बता सकते है हम आपको जल्द से जल्दी रिप्लाइ करने का प्रयास करेंगे।

FAQs –

Q1. कौन से धंधे में सबसे ज्यादा फायदा है?

ये कुछ ऐसे बिजनेस है जिसमे आपको फायेदा काफी अच्छा होता है [मेडिकल स्टोर, फास्ट फूड स्टॉल, घर बनाने के लिए मटीरीअल, फल या सब्जी का कोल्ड स्टोर आदि]

Q2. ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए बेस्ट आइडिया कौन-से है?

इस समय पर ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए बहुत ही अच्छा मौका है, तो आप ये कुछ काम शुरू कर सकते है जैसे कि Video Editing, Content-Writing, Web Design, App Development.etc

2 thoughts on “12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन-सा है? | 12 Mahine Paise Dene Wala Business Ideas”

  1. Pingback: UPI PIN कैसे पता करें? | Paytm, G Pay का UPI PIN पता करें 2023

  2. Pingback: Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए? - 1 दिन में 1000 Followers

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top