महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

Ghar Baithe Mahilayen Paise Kaise Kamaye 2023:- इन दिनों महँगाई इतनी बढ़ चुकी है कि यदि आप एक नॉर्मल जॉब करते है तो केवल एक व्यक्ति के पैसों को घर का खर्च पूरा करना मुश्किल हो जाता है, इसी वजह से अगर महिलाएं भी पैसा कमाने के बारे मे सोच रही है तो ये कोई गलत बात नहीं है।

अब ऑनलाइन के इस समय पर आपको पैसे कमाने के लिए घर से बाहर भी जाने की जरूरत नहीं है। ऐसे अनेक प्रकार के काम होते है जिन्हे आप लैपटॉप या मोबाइल से भी पूरा करके पैसे कमा सकते है और इन काम के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई डिग्री को यदि आपको ये काम आते है तो पैसे कमाने मे कोई भी समस्या नहीं आएगी।

हमने इस पोस्ट में आपको महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताए हुए है, घर बैठे काम इसलिए क्योंकि आप ऐसे में अपने घर की देख-रेख बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान दे सकेगी साथ ही काम करके पैसे भी कमा सकेंगी।

तो नीचे हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे बताया हुआ है जिन्हे महिलाए घर बैठे पैसे कमा सकती है, अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए ये सभी तरीके पसंद आते हो तो आप इसे बाकी महिलाओ को भी भेज कर उनकी मदद कर सकती है।

mahilayen ghar baithe paise kaise kamaye

महिलाए को घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चीजे आनी चाहिए?

जब आप सभी हमारे इस पोस्ट को पढ़ रही होंगी तो आपके मन में ये सवाल जरूर चल रहा होगा कि महिलाओ को क्या-क्या या किन चीजों के बारे मे जानकारी होनी चाहिए ताकि को वो घर भी घर बैठे पैसे कमा सके, तो इन दिनों आपने देखा होगा कि कॉलेज ये पढ़ाई करने के बाद बहुत सारी लड़कियाँ Work From Home करती है।

उन्हे महीने मेंन बस एक या दो बार ही ऑफिस जाना पड़ता है, मगर इस तरह का काम करने के लिए आपके पास डिग्री के साथ-साथ High Skills भी होनी चाहिए। लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कई ऐसे काम है जिन्हे आप घर बैठे करके ही अच्छे पैसे कमा सकती है।

  • बिजनेस करने के लिए थोड़े पैसों की भी जरूरत पड़ेगी।
  • मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
  • कंप्युटर या लैपटॉप हो तो और भी अच्छी बात है।
  • थोड़ा बहुत पढ़ना-लिखना आना चाहिए।
  • आधार-कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • बैंक अकाउंट होना चाहिए।

यदि आपके पास भी ये सभी चीजे है तो आपको पैसे कमाने से कोई भी नहीं सकता है मगर इन सभी चीजों के साथ आपके पास थोड़ा धैर्य भी होना चाहिए क्योंकि ये सब काम आप पहली बार करेंगी तो हो सकता है कि आपको चीजों को समझने में थोड़ा समय लग सकता है।

इसलिए धैर्य बनाए रखे और पहले सीखने पर काम करिए और अगर आप एक बार इन सभी चीजों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लेंगी तो पैसे कमाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

इन कामों को करके कितने रुपए कमाए जा सकते है?

घर बैठे काम करने के लिए क्या-क्या चीजे चाहिए? इनके बारे में आपको जानकारी हो चुकी होगी मगर बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हे सैलरी या कितने रुपए कमा सकते है इसे भी जानने की इच्छा हो रही होगी। तो मैं आपको साफ शब्दों में बता देना चाहता हूँ कि यहाँ पर आपको जीतने भी काम बताए गए है उनसे कमाई कितनी होगी ये निर्धारित नहीं है।

क्योंकि हर प्रकार के काम है जिनसे होने वाली कमाई अलग-अलग होती है तो इसलिए ये कह पाना थोड़ा मुस्किल है, मगर फिर मैं आपको अगर एक अंदाजा बताऊ तो आप हर महीने इन कामों को करके आराम से 50-60 हजार रुपए कमा सकते है और अगर आप अपने साथ इन काम को करने के लिए और भी महिलाओ को जोड़ते है तो लाखों रुपए की कमाई भी की जा सकती है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे पैसे कमाने के लिए जितनी भी जरूरी चीजे है उनके बारे में अब तक आपको जानकारी मिल चुकी होगी, आइए फिर अब महिलाओ के लिए घर बैठे पैसे कमाने के लिए जीतने भी काम है वो सब आपको बताने जा रहे है इसलिए आप इन सभी को थोड़ा ध्यान से पढिए।

हमने यहाँ पर जो लिस्ट दी है उन्मे से आप अपने अनुसार काम को कर सकते है जिस भी आप में आप अनुभवी है या उस काम को कुछ दिनों में सिख कर आप आराम से कर सकती है तो उन्ही के इस्तेमाल से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है।

1. टिफ़िन सर्विस देकर

आप लोग ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि महिलाएं बहुत ही स्वादिष्ट खाना बना सकती है, इसलिए आप अपने घर बैठे ही टिफिन सर्विस चालू कर सकती है। आपके घर के आस-पास बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होंगे जो पढ़ाई करने के लिए अपने घर से दूर आए होंगे या इसी प्रकार काफी लोग नौकरी करने के लिए प्रदेश में जाकर रहते है।

मगर उन्हे खाना बनाना नहीं आता है या उनके पास खाना बनाने का समय नहीं रहता है तो ऐसे में आप उन्हे टिफिन सर्विस देकर पैसे कमा सकती है। इसके लिए आपको बस अपने घर पर खाना बनाना जिसमे आप रोटी-सब्जी, दाल-चावल इस प्रकार का सादाहरण खाना बना कर लोगों के घर या ऑफिस पर डिलिवर करके अच्छे पैसे कमा सकती है।

खाना डिलिवर करने के लिए आपको किसी को काम पर रखना होगा या फिर आपके घर से कोई अगर उन टिफिन को कोई व्यक्ति डिलिवर कर सकता है तो ये बहुत ही बढ़िया बात हो सकती है।

2. बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर

जीतने भी छोटे-बच्चे होते है वो घर पर पढ़ाई नहीं करते है ऐसे में हर माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई न कोई बढ़िया ट्यूशन की तलाश में रहते है बच्चे छोटे है इसी वजह से वो घर से ज्यादा दूर तक नहीं जा सकते है इसीलिए अगर आपने पढ़ाई लिखाई की है तो ऐसे में बच्चों को ट्यूशन देकर पैसे कमा सकते है।

नर्सरी क्लास से लेकर पहली कक्षा वाले बच्चों की ट्यूशन फीस ₹200-250 मिल जाती है। यदि आप उन्हे 1:30 घंटा भी पढ़ाते है और आपके एक बैच में 20 बच्चे आते है तो आप इस प्रकार से एक महीने में मात्र एक बैच से ही 5000 रुपए तक कमा सकते है।

और इसके अलावा आपके पास जो बड़ी क्लास के बच्चे आएंगे आप उनसे थोड़ी ज्यादा फीस ले सकते है इसी प्रकार से ही आप अपने घरों के सभी काम करने के साथ मात्र कुछ ही घंटे बच्चों को पढ़ा कर 15 हजार रुपए प्रति माह आराम से कमा सकते है।

जब धीरे-धीरे आपके पास और भी बच्चे पढ़ने आएंगे तो यही कमाई आपकी डबल होकर 30 हजार रुपए प्रतिमाह तक भी हो सकती है, इसलिए किसी भी काम को छोटा मत समझो।

3. कपड़ों की सिलाई करके पैसे कमा सकते है

अधिकतर महिलाओ को सिलाई का काम आता ही होगा अगर आपको भी सिलाई का काम आता है तो अपने घर में ही आप सिलाई का काम शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकती है, जैसे कि:- सूट-सलवार की सिलाई, बिलाउज, पेटीकोट, फ्रॉक, आदि लेडिज कपड़ों को सीलकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

मगर इसलिए आपको सभी प्रकार के कपड़े सिलना आना चाहिए, जैसे ही कोई त्योहार आता है तो औरतें नए कपड़े पहनने के लिए उसे सिलवाने जाती है तो अगर आपको भी बढ़िया सिलाई का काम आता है तो आप उन लोगों के कपड़े सील कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

इस काम को करके आप रोजाना के एक हजार रुपए से लेकर 1500 रुपए तक भी कमा सकते है और सीजन के टाइम पर तो आपको पास इतना काम हो जाता है कि आपको थोड़ी भी बहुत देर के लिए फुरसत नहीं मिलेगी।

और जरूरी नहीं है कि आप इस काम को करने के लिए अपने घर से दूर कोई दुकान खोले आप जहाँ पर भी रहती है उसी जगह पर ही अपने घर पर सिलाई मशीन रखकर काम शुरू कर सकती है।

4. सिंगार का सामान बेचकर कमा सकते है

इस बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकती है अगर आपके घर के नीचे कोई खाली दुकान या दुकान खोलने लायक जगह बची हुई है तो आप उन जगह पर ही दुकान खोलकर अच्छे पैसे कमा सकती है। सिंगार के सामान में बिंदी, सिंदूर, चूड़ी, साड़ी का फॉल, कपड़े सिलने वाले धागे, लिप्स्टिक आदि प्रकार की सिंगार वाली चीजों को बेच सकते है।

इस बिजनेस को किसी भी उम्र की महिला शुरू कर सकती है बस आपको मैन बाजार से जहां पर भी आपके तरफ इस तरह का समान सस्ता मिलता हो वहाँ से सामान लाने के लिए किसी की मदद लेनी पड़ सकती है।

हफ्ते में बार बजार जाकर सारा समान ले आइए और पूरे हफ्ते मे उन समान को बेच दीजिए ये काम भी महिलाओ के लिए बहुत ही बढ़िया आपको इसे करने के लिए अपने घर से दूर जाने की जरूरत नहीं है। जब आपका काम अच्छा चलने लगे तो धीरे-धीरे आप रेडीमेड सूट सलवार, साड़ी इस प्रकार की चीजे भी लाकर बेच सकती है।

जिससे आपकी कमाई ज्यादा होगी और आप भी महिला बिजनेस वुमन बन पायेंगी।

5. ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलकर

शादी के समय पर जब महिलाए अपना मकेअप करवाती है तो उसकी कीमत 3-5 हजार रुपए तक भी चली जाती है, तो ऐसे में यदि आपने मेकअप कैसे किया जाता है इस चीज को किसी institute से सीखा हुआ है तो ये बहुत ही बढ़िया बात है। इस काम को करने के लिए आपको एक ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलनी होगी।

आज के समय हर छोटे से फंगक्शन या त्योहार पर औरतें मेकअप करती है और वो बढ़िया मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है तो अगर आपको ये वाला काम आता है तो आप हर महीने अच्छा पैसा कमा सकती है।

जब आप धीरे-धीरे अपना काम जमा लेंगी तो आपके बहुत सारे रेगुलर कस्टमर बन जाएंगे जो हमेशा आपके ही ब्यूटी पार्लर पर आना पसंद करेंगी तो ऐसे में आप अपने ग्राहकों से किस तरह से बात कर रही है या उन्हे जो चाहिए था वैसा काम कर रही है या नहीं इस बात पर भी निर्भर करता है।

अगर आपने किसी अच्छे जगह पर दुकान की है तो आराम से प्रतिदिन का 2.5-3 हजार रुपए कमाए जा सकते है।

Aadhar Card में Correction कैसे करवाए? [Offline और Online Method से]

6. YouTube Video बनाकर पैसे कमा सकती है

इस डिजिटल युग में अनेक महिलाएं ऐसी है जो अपने घर ही YouTube पर वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमा रही है, इस काम को करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको अपने घर से बाहर भी जाना पड़े बहुत से ऐसी Category है जिन पर आप अपने घर पर से ही वीडियो बना सकती है।

जैसे कि:- खाना बनाने वाले वीडियो, कुछ Craft वाले वीडियो, स्टडी चैनल, डांस या गाने का चैनल बनाकर पैसे कमाने शुरू कर सकती है। मगर इन दिनों वीडियो पर Views लाना थोड़ा-सा मुश्किल है इसके लिए आप YouTube Shorts पर काम करके अपने Channel को Monetize करवा सकते है।

क्योंकि Shorts पर views अधिक मात्र में आते है अगर आपके एक वर्ष के अंदर 10 Million Shorts Video Views आ जाते है तो आप आराम से अपने चैनल को Monetize कर सकते है।

और अगर आप YouTube से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो उसके लिए आप YouTube पर जाकर इसके बारे में डीटेल जानकारी ले सकते है।

निष्कर्ष:-

आशा करता हूँ कि आपको हमारे इस पोस्ट जिसमे हमने “महिलाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए?” के बारे में पूरी जानकारी दी है वो जरूर पसंद आई होगी यदि आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल लिखकर पूछ सकते है।

अगर आपको इसी तरह के जानकारी वाले और भी आर्टिकल पढ़ने है तो हमारे ब्लॉग पर उपस्थित बाकी आर्टिकल को भी पढ़ सकते है।

1 thought on “महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?”

Leave a Comment