Best 5 Photo Edit Karne Wala Apps Download 2023

आज आप हमारी इस पोस्ट से Best 5 Photo Edit Karne Wala Apps के बारे में जानेंगे और मैंने ये लिस्ट पहले खुद से इन App को Download करके इस्तेमाल किया है उसके बाद ही आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। 

तो अगर आप भी बहुत दिनों से अपनी Photo को Edit करने के लिए कोई अच्छा सा Application खोज रहे थे तो आज हम आपको कुछ इसी तरह के पांच सबसे ज्यादा Photo Editing के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Application के बारे में बताने जा रहे हैं।

photo edit karne wala apps

Best 5 Photo Edit Karne Wala Apps Download 2023

हमने जितने भी Photo Editing Application के बारे में बताया हुआ है उन्हें इस्तेमाल करने से पहले आपको Photo Edit कैसे करते हैं उनके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है क्योंकि अगर आपको Tools सही जानकारी नहीं होगी तो आप ठीक तरह से अपने Photo को Edit नहीं कर पाएंगे।

इसीलिए इनमें से किसी भी एक Application को Download करने के बाद यूट्यूब से उस Application को किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है उसके बारे में जरूर सीख लीजिए।

चलिए बिना समय करके हम आपको सबसे ज्यादा Photo Editing के लिए इस्तेमाल होने वाले Application के बारे में बता देते है।

#1. Picsart 

अगर आप मोबाइल से Photoshop जैसा Editing करना चाहते हैं तो उसके लिए यह Application सबसे ज्यादा कामयाब हो सकता है क्योंकि यहां पर आपको वह सभी चीजें देखने के लिए मिल जाएंगी जो आप अपने कंप्यूटर में Photoशॉप Application के मदद से करते हैं। 

इस आपको सीखने के लिए आपको थोड़ा बहुत समय देना पड़ सकता है क्योंकि यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने नॉर्मल Photo को बहुत ही सुंदर बना सकते है।

यदि बात की जाए 2016-17 के आसपास की तब इस Application को प्ले स्टोर पर से सबसे ज्यादा Download किया जाता था एक समय था जब लोग अपने नॉर्मल Photo को Edit करके Facebook और Instagram जैसे Social Media पर Post किया करते थे।

अगर आप भी इस Application को अपने मोबाइल में Download करना चाहते हैं तो Play Store पर जाकर PicsArt लिखकर सर्च कर दीजिए और इसे Download कर लीजिए। 

#2. Snapseed

इस एक App में बहुत सारे फीचर देखने के लिए मिल जाते हैं जैसे कि अगर आप अपने किसी Photo पर फिल्टर लगाना चाहते हैं या फिर अपनी Photo को छोटा या बड़ा करना चाहते हैं और उसके साथ में कोई दूसरा Photo जोड़ना हो इस तरह के बहुत सारे फीचर इस एक App के अंदर ही मिल जाएंगे।

ये App गूगल द्वारा बनाया गया है जिससे इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई ऐड देखने के लिए नहीं मिलता है और जब आप यहां से Photo Edit करके उसे अपने गैलरी में सेव करते हैं तो वह एचडी क्वालिटी में सेव होती हैं।

इसके बाद जब आप ही नहीं अपने प्रोफाइल पिक्चर या फिर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करेंगे तब यह और भी ज्यादा अच्छी दिखती है।

इस Application को Download करना बहुत ही ज्यादा आसान है उसके लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर किसका नाम लिखकर सर्च कर लीजिए आपको वहां पर यह Application मिल जाएगा।

#3. Adobe Lightroom

आप Internet पर जितनी भी Color Grading वाली Photos देखी होंगी उनमे से अधिकतर Adobe Lightroom से ही Edit की हुई होती है, और जिसको Adobe Lightroom के Photo Edit करने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है वो Presets का इस्तेमाल करके भी अपने Photos को बहुत ही अच्छा Edit कर सकते है। 

मैं खुद भी पहले इंटरनेट से Lightroom Presets Download करके ही अपनी Photos को Download किया करता था, और इसी तरह से धीरे धीरे मैंने Color Grading और Color Correction करना सीखा। 

अगर आपको पहले इस App के बारे में पहले जानकारी नहीं थी तो अब आप इसे Download कर सकते है यूट्यूब पर आपको इस App को इस्तेमाल कैसे करना है उसका Full Video भी मिल जाएगा। 

#4. VSCO: Photo & Video Editor

शायद आप में से अधिकतर लोग इस App के बारे में पहली बार ही सुन रहे होंगे मगर Play Store पर इसके 100 Million से भी ज्यादा Downloads है अब ये धीरे-धीरे India में भी बहुत Use किया जाने लगा है। 

ये App इसी वजह से खास है क्योंकि यहाँ से आप Photo के साथ-साथ Videos को भी Edit कर सकते है, जैसे कि आपको कोई Collage Photo Edit करना होगा या Photo का चेहरा साफ करना होगा इस तरह के बहुत सारे फीचर इस App में मिलते है। 

और ये App बिल्कुल Free है तो आपको एक Premium Features वाले इस app को Download करने के लिए पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। 

#5. Photoshop Express Photo Editor

जब बात होती है Photo Editing की तो सबसे पहला नाम Photoshop का ही आता है मगर वो बात आती है Computer / Laptop से Photo Edit करने के लिए तो अब Adobe ने Photoshop का Mobile Version भी Release कर दिया है। 

यहाँ से आप बिल्कुल कंप्युटर से Edit होने वाले Photos के जैसे खुद के मोबाइल से ही Photo Editing कर सकते है, और ये App बिल्कुल Free भी है तो आप इसे जरूर Download करें। 

Final Words:- 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा ये पोस्ट जिसमे मैंने आपको Photo Edit Karne Wala Apps Download के बारे में जानकारी दी है जो आपको जरूर पसंद आई होगी तो इन App को Download जरूर करें। 

और अगर आपका कोई सवाल हो तो उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है। 

इसे भी पढे :-

Leave a Comment