Voter ID Card कैसे बनाए? :- मोबाइल से पहचान पत्र कैसे बनाए?

Voter ID Card कैसे बनाए?:- यदि आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है तो अब आपको अपना पहचान पत्र (Voter ID Card) बनवा लेना चाहिए। ये बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है बिना इसके आप वोट नहीं डाल सकते है पहले इस डॉक्यूमेंट को बनवाने के लिए बहुत परेशानी हुआ करती थी।

मगर अब ऐसा कुछ नहीं है आप अपने घर बैठे ही Voter Service Portal से ही अपना या अपने परिवार के सभी 18 वर्ष से अधिक वाले सदस्यों का पहचान पत्र बनवा सकते है।

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Voter ID Card बनाने के सभी जरूरी चीजे, कितने दिन लगेंगे, पैसे कितने देने होंगे, आपको Voter ID Card कैसे मिलेगा ये सभी जरूरी चीजे भी बताई है जो आप लोगों के बहुत ही काम भी आएगी।

voter id card kaise banaye

Voter ID Card कैसे बनाए?

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) द्वारा एक पोर्टल जारी कर दिया है जहां से सभी 18 वर्ष के भारतीय नागरिक अपना पहचान पत्र बना सकता है, अब से पहले यदि आप पहचान पत्र बनवाते थे तो उसमे बहुत सारी गलतियाँ भी आती थी।

जैसे कि कुछ लोगों के नाम, पिता के नाम की स्पेलिंग ही गलत हुआ करती थी तो कुछ के पहचान पत्र में आयु या जन्म तिथि ही गलत लिखी होती थी। मगर अब ऐसा कुछ नहीं होगा आप खुद से ही Voter ID Card Form भर सकते है और यदि कोई भी चीज गलत होती है तो उसको पहले से सही कर लीजिए।

ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होय इसके लिए आप इस बात का जरूर ध्यान दे फार्म भरने के बाद उसका Preview जरूर देखे।

Voter ID Card बनाने के लिए जरूरी चीजे:-

  • स्मार्टफोन या कंप्युटर
  • इंटरनेट की सुविधा
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • 10वी या 12वी की मार्कशीट

यदि ये सभी चीजे है आपके पास तो आपको Voter ID Card बनाने में कोई भी समस्या नहीं होगी आप अपने पहचान पत्र को बनाने से पहले इन सभी चीजों को Collect करके रखिए ताकि जल्दी से पहचान पत्र बनाया जा सके।

Game खेलकर पैसा कमाने वाला App Download – एक दिन में कमाओ ₹2500

Voter ID Card बनाने का तरीका

तो दोस्तों, हमने आपको यहाँ पर Voter ID Card बनाने का सबसे सरल तरीका बताया हुआ है यदि आप हमारे इस ब्लॉग को पढ़ते हुए अपने पहचान पत्र को बनाते है तो आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।

तो आइए नीचे हमने आपको Voter ID Card बनाने का Step by step तरीका बताया हुआ है इन्हे ध्यान से पढिए-

Step 1:- वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आप पहले अपने मोबाइल में Google Chrome Browser चालू करे, फिर उसमें Voter Service Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

Step 2:- इसके Homepage पर आपको Form 6A मिलेगा उस पर क्लिक करें और Sign-Up कर लीजिए। इसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएंगे जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम आदि।

ये सब करने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उस पर OTP जो आया होगा उसको भरकर Submit कर दीजिए।

Step 3:- ये सब करने के बाद आपको Login करना है जिसके लिए वही लॉगइन लिखा होगा उस पर क्लिक करें और Login कर दीजिए।

Step 4:– अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड वाले फार्म को भरने के लिए “New Registration For General Electors” पर क्लिक करें और यहाँ पर एक फार्म मिलेगा उसको भर दीजिए।

जिसके आपसे आपका नाम, पता, जन्मतिथि, आधार कार्ड संख्या, फोटो और साइन मांगे जाएंगे। इन सभी को अपलोड करने के बाद सबमिट कर दीजिए।

Step 5:- इसके बाद आपने Voter ID Card Form मे क्या-क्या चीजे लिखी है उसका एक Preview दिखाया जाएगा उसको ध्यान से देखिए और एक Voter ID का Registration Number मिलेगा उसको कहीं लिख लीजिए या फोटो क्लिक करें।

Step 6:- इसके बाद में आप इसी Form को एक Print Out निकाल ले क्योंकि हो सकता है कि बाद में आपको फार्म के अंदर कुछ बदलाव करने हो या फिर किसी को दिखाना पड़े कि आपने नए Voter ID Card के Apply किया है।

तो उसके लिए इस पेपर को दिखा सकते है।

Final Words:-

तो मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये ब्लॉग पोस्ट जिसमे “Voter ID Card कैसे बनाए” के बारे में जानकारी दी हुई है ये जरूर पसंद आई होगी तो अगर आपका इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हो।

Leave a Comment