शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो अपने स्मार्टफोन में WhatsApp का इस्तेमाल ना करता हो क्योंकि यह हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है, अधिकतर लोग सुबह उठते के साथ ही अपना WhatsApp चेक करते हैं।
वैसे तो WhatsApp के अंदर बहुत सारे फीचर्स दिए जाते हैं अगर बहुत कम लोगों को ही उनके बारे में जानकारी होती है अगर आप भी WhatsApp की इन हिडन फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं।

जाने Whatsapp के इन Hidden Features के बारे में
WhatsApp एक Social Media Application है जिसका उपयोग 15 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोग भी कर रहे हैं,
क्योंकि यह आपके बहुत सारे कामों को आसान बना देता है और इसके अंदर बहुत सारे ऐसे छुपे हुए Feature भी हैं जिनका उपयोग करके आप अपने कामों को और भी आसान कर सकते हैं।
जिनके बारे में हमने आपको आगे बताया हुआ है अगर आपको भी इस तरह की चीजें ज्यादा अच्छा लगता है तो आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ सकते हैं।
#1. किसी का भी WhatsApp Status देख लो उन्हे पता भी नहीं चलेगा
हमारे कई ऐसे दोस्त या रिश्तेदार होते हैं जो अपने WhatsApp पर Status लगाते रहते हैं मगर हम यह बिल्कुल भी नहीं चाहते कि जब हम उनका Status देखे,
तो उन्हें पता चले तो ऐसे में WhatsApp के अंदर एक ऐसा छुपा हुआ पिक्चर रहता है जिसका उपयोग करके आप किसी का भी Statusदेख लेंगे मगर उन्हें बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा।
इसके लिए आपको WhatsApp App Open करना है उसके बाद Settings > Privacy > Read Receipts को Off कर देना है।
ऐसा करने से जब आप अपने WhatsApp पर कोई Status लगाएंगे तो कितने लोगों ने आपका स्टैटस देखा ये भी पता नहीं चलेगा साथ ही में आप किसी का भी Status देखेंगे तो उसको भी नहीं पता चलेगा।
इतना ही नहीं अगर आप किसी का आया हुआ मैसेज पढ़ लेते है तो उसे ब्लू टिक दिख जाता है जिससे ये पता चल जाता है कि आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है।
मगर इस वाले ऑप्शन को बंद कर देने के बाद से आप से आप किसी का भी मैसेज देख लीजिए उसे ब्लू टिक नहीं दिखाएगा।
#2. पूरा दिन WhatsApp पर Online रहो मगर किसी को भी पता नहीं चलेगा
हाल ही में आए WhatsApp Update के अंदर आपको कुछ नए फीचर और भी देखने को मिलते है जैसे कि आप पूरा दिन Online रहिए मगर ये बात किसी को भी पता नहीं चल पाएगी, यानि कि आपका Last Seen किसी को भी Show नहीं करेगा।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आप केवल अपने WhatsApp के Settings > Privacy > Last Seen & Online को Nobody पर Select कर दीजिए ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति ये पता नहीं लगा सकता है कि आपका Last Seen कितने बजे का था।
और आप Online भी रहेंगे तभी भी उसे कुछ पता ही नहीं चलेगा आप Whatsapp की ये Secret Trick का उपयोग किस प्रकार से करते है ये आप पर निर्भर करता है।
#3. WhatsApp की Photo और Video को Gallery से कैसे हटाए?
अगर आपके भी WhatsApp ग्रुप में लोग गुड मॉर्निंग गुड नाइट वाले इमेजेस भेजते हैं तो ऐसे में उनके वजह से आपका मोबाइल स्टोरेज फुल हो जाता होगा, और इसके वजह से आपका पूरा इंटरनेट भी खत्म हो जाता होगा
इसके लिए WhatsApp में एक ऐसा Settingहै जिससे आप WhatsApp पर डाउनलोड किए हुए फोटो को गैलरी में ना दिखे ऐसा कर सकते हैं और जब तक आप क्लिक ना करें तब तक कोई भी फोटो और वीडियो डाउनलोड नहीं होगा।
इसके लिए आप Whatsapp के Settings में जाकर Chats वाले option में से Media Visibility को बंद कर दीजिए ऐसा करने से आपके कोई भी Whatsapp Photo और Video Gallery मे Show नहीं करेंगे।
अब इसके बाद आप ये नहीं चाहते है कि बिना आपके मर्जी के कोई भी फोटो या Media File Download हो तो उसके लिए आपको Whatsapp Settings में जाकर Storage & Download वाले ऑप्शन में आना है और When Using Mobile Data पर क्लिक करके सभी Media Files को Untick कर दीजिए।
#4. Notification से मैसेज को Hide कैसे करें?
कई बार ऐसा होता है कि Notification से ही हमारे Private Messages कोई भी पढ़ लेता है इसे बंद करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp पर Fingerprint वाला Lock लगा दीजिए।
जिसके लिए आप Whatsapp की सेटिंग्स में जाकर Privacy ऑप्शन में सबसे नीचे आपको FIngerprint add करने का लिए ऑप्शन मिल जाएगा।
इसके लिए वही पर नीचे आपको “Show Contents In Notifications” लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
ऐसा करने से अब जब भी कोई आपको मैसेज करेगा तो उसे notifications से कोई भी नहीं पढ़ सकता है।
#5. Whatsapp Status को Gallery में Save कैसे करें?
हमारे WhatsApp पर जो भी Status दिखाई देते है अगर आप उन्हे अपने Gallery में save करना चाहते है तो सबसे पहला तरीका ये होता है कि सीधा सीधा उन्हे मैसेज कर दीजिए कि वो वाला Whatsapp Status Video आपको send कर दे।
नहीं तो आप इसे खुद से भी डाउनलोड कर सकते है उसके लिए आपको Play Store से Whatsapp Status Downloader App Download करना पड़ेगा उसके मदद से आप आसानी से किसी के Whatsapp Status को बिना उसे बताए Download कर सकते है।
Final Words :-
आशा करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा बताया गया ये Whatsapp Secret Trick जरूर पसंद आया होगा अगर आप इसी तरह के और भी पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को जरूर पढे।
इसे भी पढे :-