YouTube पर Data Save कैसे करें? [आराम से 60-70% Data बच जाएगा]

Jio, Airtel और VI कोई-सा भी सिम कार्ड हो उन सभी के Basic Plans में 1.5GB/Day दिया जाता है, जो की कई बार पूरा दिन भी नहीं चल पाता है। इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते है मगर सबसे ज्यादा ये देखा गया है कि YouTube इस्तेमाल करने पर सबसे ज्यादा Internet Data खर्च होता है। 

तो इसीलिए आज हम आपको YouTube पर Data Save कैसे करें? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है, क्योंकि अक्सर छोटे बच्चे पूरा दिन YouTube पर Videos देखते रहते है जिससे इंटरनेट खत्म हो जाता है और अगर आपको कोई जरूर काम करना हो तो Data Add On Recharges करवाने होते है। 

यदि आप भी अपने Internet Data और पैसा दोनों ही बचाना चाहते है तो इस ब्लॉगपोस्ट को पूरा जरूर पढे ये आपके बहुत ही काम आएगी। 

youtube par data save kaise kare

YouTube पर Data Save कैसे करें?

YouTube पर बहुत ही High Quality Videos किए जाते है जिससे देखने में पूरा Data खर्च हो जाता है तो कुछ ऐसे तरीके है जिनका उपयोग करके आप अपना दैनिक डेटा को पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते है। 

नीचे अपने ये बताया हुआ है जिससे आप ये पता कर सकते है कि आपका मोबाइल में सबसे ज्यादा Data किस App पर खर्च होता है। 

तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने Android Mobile के Settings में जाए उसके बाद वहाँ पर एक Search Bar दिखेगा उस पर क्लिक करके “Data Usage” लिखकर सर्च कर दो। 

अब सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ये मालूम चल जाएगा कि आपका मोबाइल में सबसे ज्यादा इंटरनेट किस App पर खर्च होता है। 

जिसे आप Weekly, Monthly और Daily के लिए भी देख सकते है। 

अब इसके बाद अगर सबसे ज्यादा Data YouTube App पर ही खर्च होता है तो आप इस पोस्ट आगे तक पढ़ सकते है और अगर किसी दूसरे App में आपका Data खर्च हो रहा है, 

उस एप का नाम Comment Box में लिखकर बता दो जिससे हम आपको उसका उपाय बता सके। 

YouTube पर Data Save करने के तरीके :- 

नीचे आपको कुछ उपयोगी तरीके बताए हुए है जिनका इस्तेमाल करके आप आराम से अपने मोबाइल का 60-70% Data बचा सकते है। 

1. Video को Normal Quality में Play करो 

YouTube Videos को Play करते समय हम ये नहीं देखते है कि वो किस Quality में Play हो रही यही अगर आप Video को High Quality में Play करोगे तो सामान्य सी बात है कि वो आपने मोबाइल का ज्यादा डेटा लेगी। 

इसीलिए जब भी कोई वीडियो चलाओ तो उसे हमेशा चेक करो की वो किस Quality में चल रही है, अगर आप 144P – 360P तक में चलाते है तो बढ़िया है और इससे ज्यादा पर जाते है तो आप डेटा ज्यादा खर्च होता रहेगा। 

YouTube Data Save

इसके लिए आप YouTube App के Settings में जाकर Video Quality Preference में Data Saver पर क्लिक कर दीजिए ऐसा करने से कोई भी हमेशा अपने आप 144-360P की Quality में ही चलेगी जिससे आपका Data Save हो जाएगा। 

2. YouTube में Data Saving Mode को Enable करो 

YouTube के New Update में आपको एक ऐसी सेटिंग मिलती है जिसको चालू करने के बाद अपने आप ही आपका सारा Data Save होना शुरू हो जाता है, इसे चालू करने के लिए जैसे ही आप YouTube App को Open करते है। 

तो उसके Settings में आपको एक Data Saving के नाम से Option मिलेगा उसे चालू कर देना उसके बाद से आपका मोबाइल डेटा अपना आप कम खर्च होने लगेगा। 

इसे चालू करने के बाद ही ये आपकी वीडियो Quality को Reduce कर देता है और इसी के साथ एक Mobile Data Usage Reminder भी होता है जिसे आप खुद से सेट कर सकते है कि 500MB Use होने आपको एक Reminder मिल जाएगा। 

YouTube Data Save

जो कि आपके मोबाइल का डेटा खर्च होने से बचाता है इन तरीकों को आप जरूर इस्तेमाल करे और देखे कि आप लगभग पहले से 70-80% Data बचा पा रहे होंगे। 

Final Words:- 

मैं आशा करता हूँ कि आप लोगों को इस पोस्ट “YouTube Par Data Save kaise Kare?” से पूरी जानकारी मिल चुकी होगी यदि इसके बाद भी इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछने हो तो नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। 

Leave a Comment