बाप रे! मात्र 10 हजार रुपए के कीमत में लॉन्च ये भारतीय कंपनी का धांसू 5G फोन

पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन मार्केट में भारतीय कंपनी गायब ही हो गई थी मगर इस वर्ष 2023 में Lava ने अपना Comeback किया है और ग्राहकों को भी इनके फोन बहुत पसंद आ रहे है अभी हाल ही में Lava Blaze 2 5G Smartphone Launch किया है।

जिसमे ऐसे फीचर्स दिए गए है जिनके बारे में सोचकर आपके होश उड़ जाएंगे आखिर कोई इतने कम दाम में ऐसे फीचर्स कोई भी नहीं देता है। अभी तक कोई भ 5G Smartphone Buy करने जाओ तो आपको कम से कम 15 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे।

मगर अब Lava Company की दया से आप उन्ही 5G Phone को 10 हजार रुपए के बजट में भी खरीद सकते है और इसे अब तक का सबसे सस्ता 5G Phone भी कहा जा रहा है। 5G फोन होने के साथ साथ इसके फीचर्स भी बहुत ही अच्छे है जिन्हे हम अपने इसी पोस्ट में जानेंगे।

lava blaze 2 5g

Lava Blaze 2 5G Features

Lava जो एक समय पर केवल Keypad Phone बनाया करता था मगर अब Smartphone का समय है और ऊपर ये से भारतीय कंपनी भी है तो थोड़ा ये देर से अपने स्मार्टफोन लाए मगर अब जो इनकी प्राइस है और फीचर्स है। उन्हे ध्यान में रखा जाए तो वो दिन दूर नहीं जब Lava Company Redmi और Realme की जगह भी ले सकता है।

इस फोन के कुछ Highlighted Features है कि आपको इसके Ring Light मिलती है जब कोई Notifications या Call आने पर और Charge करे समय वो Blue Color की लाइट जलती है और इस फोन की कीमत मात्र 10 हजार रुपए है।

अभी तक ऐसा फीचर किसी भी 15-20 हजार रुपए वाले स्मार्टफोन में भी देखने को नहीं मिल है। तो आइए फिर जानते है इसके सारे फीचर्स के बारे में भी।

ModelLava Blaze 2 5G
Display6.56-inch Display
CameraRear Camera = 50MP
Front Camera = 8MP
Battery5000mAh, 18W Fast Charging
Processor UNISOC T616 Octa Core Processor
Storage4GB+64GB, 6GB + 128GB

Lava Blaze 2 5G Camera Quality

lava blaze 2 Camera Quality
lava blaze 2 Camera Quality

फोन खरीदने से पहले कोई भी सबसे पहले उसकी कैमरा Quality के बारे में जानना चाहता है कि आखिर उससे कैसी Photos ले सकते है? वैसे तो इस फोन की कीमत मात्र 10 हजार रुपए ही है 13MP AI Dual Camera मिलता है जिससे आप डीसन्ट लेवल की फोटो क्लिक कर सकते है।

साथ ही में आपको इसके Camera App में बहुत सारे फीचर्स भी देखने को मिलते है जैसे कि Portrait Mode, Filter, Beauty Mode आदि इसी तरह के और भी धांसू फीचर्स है जिन्हे देखर आप खुस हो जाएंगे।

इसके बाद अब बात करते है Front Camera की तो Front Camera मिलता है 8MP का जिससे हम नॉर्मल क्वालिटी की फोटो खिच सकते है, क्योंकि ये फोन केवल 10 हजार रुपए का है इसलिए उसको ध्यान में रखा जाए तो दोनों ही कैमरा से नॉर्मल ही फोटो आती है।

जिन्हे हम ठीक-ठाक बोल सकते है और वीडियो भी बन जाती है अच्छी से EIS या OIS तो नहीं देखने को मिलता है क्योंकि इस प्राइस बहुत कम है और इसमे आप 1080 30FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Samsung S24 Ultra Price In India – इस दिन होगा रिलीज, अभी जाने इसके सारे फीचर्स

Lava Blaze 2 5G Battery Backup

इस फोन की चार्जिंग और Battery Backup देखर आप बहुत ही खुश हो जाएंगे जहाँ एक तरफ 20 हजार रुपए वालों स्मार्टफोन में भी 4500mAh की बैटरी मिलती है और इस Lava Blaze 2 Smartphone में आपको 5000mAh Battery और 18W की Fast Charging मिलती है।

जिससे आपका फोन 90 मिनट में ही Full Charge हो जाएगा और ये आपको 2 दिन Battery Backup आराम से दे देगा क्योंकि इस फोन में आप नॉर्मल Gaming ही कर सकते है कोई High Gaming को Support नहीं करेगा केवल Calling, Online Payment, और थोड़ी बहुत Photo और Video Record करने के लिए ये स्मार्टफोन बहुत ही बढ़िया है।

Lava Blaze 2 5G Processor

lava blaze 2 processor
lava blaze 2 Processor

यदि बात की जाए इसके Processor की तो हम आपको बता देना चाहते है कि इसमे आपको UNISOC T616 Processor मिलता है। जो कि Mediatek के G85 और G88 के भी अच्छा Antutu Score लेकर आता है।

जिससे ये मालूम चलता है कि उसमे आपको Processing Speed अच्छी मिलती है मगर इसमे आप PUBG, BGMI जैसे गेम नहीं खेल सकते है मगर इसके अवाला जो छोटे मोटे गेम होते है उन्हे आप इस पर खेल सकते है।

December 2023 में रिलीज होने जा रहे है रॉकेट से भी तेज चलने वाले Smartphone

Lava Blaze 2 5G Price In India

इस 5G Smartphone की कीमत अब तक तो आपको मालूम चल ही गई होगी मगर फिर भी हम आपको बता देना चाहते है कि ये फोन दो Variant में आता है, जिनकी अलग-अलग Price है।

इसके 4GB + 64GB वाले फोन की कीमत 10 हजार रुपए है और जो दूसरा वाला है उसको आप 11 हजार रुपए में खरीद सकते है। इसे आप Flipkart से जाकर खरीद सकते है या offline Store पर भी आपको ये आसानी से मिल जाएगा।

निष्कर्ष:-

अब तक आप इस Lava Blaze 2 5G Smartphone के Features के बारे में सब कुछ जान चुके होंगे आपको ये भी जानना चाहिए कि ये फोन आपके दादा-दादी या नाना-नानी जैसे लोगों के बढ़िया है यदि आप अपने फोन पर बहुत सारे चीजे करते है तो उस मामले में आपको कोई दूसरा फोन के तरफ देखना चाहिए।

हमने उस फोन के बारे में भी अपने इसी ब्लॉग पर आपको जानकारी दी हुई है तो उस वाले पोस्ट को भी जरूर पढे।

2 thoughts on “बाप रे! मात्र 10 हजार रुपए के कीमत में लॉन्च ये भारतीय कंपनी का धांसू 5G फोन”

  1. Pingback: अरे वाह केवल 9 हजार रुपए Launch हो गया Redmi का 5G Smartphone

  2. Pingback: VI Sim का Data Check कैसे करें? - VI Download कहाँ से करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top