VI Sim का Data Check कैसे करें? – VI Download कहाँ से करें?

अगर आप भी यही चाहते है कि VI Sim का Data Check कैसे करें तो इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हमारे पास दो सबसे आसान तरीके होते है जिनका उपयोग करके आप किसी भी Vodafone और Idea जो कि अब मिलकर VI बन चुका है उनका MB चेक कर सकते है।

पहले एक समय था जब लोग अपने सिम कार्ड का Balance Check किया करते थे कि कितने रुपए या कितने मिनट बचे हुए है। मगर अब सभी सिम कार्ड में Unlimited Calling Plans आने लगे है और सभी Internet का अधिक उपयोग करते है।

तो ऐसे में ये जानना ज्यादा जरूरी हो चुका है कि उनके सिम कार्ड में अब कितने MB Data बचा हुआ है, यदि आपको भी VI Sim Card के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे हमने आपको इसके बारे में यहाँ पर पूरी जानकारी दी हुई है।

vi sim ka data check kaise kare

VI Sim का Data Check कैसे करें?

VI sim जिसे हम Vodafone या Idea के नाम से भी जानते है जिसमे Data Balance Check करने के लिए आपको अपने मोबाइल से *199*2*2# को डायल करने पर जो भी बचा हुआ Data Balance होता है वो बता दिया जाता है।

ये एक USSD Code है जो कि केवल VI Sim के लिए बनाया है यदि आप कोई दूसरा सिम कार्ड इस्तेमाल करते है तो उनके लिए ये अलग USSD Code होते है। और हाँ Data Balance Check करने के लिए केवल एक यही तरीका नहीं है इसी तरह का एक और तरीका है जिसे लोग अधिकतर इस्तेमाल करना पसंद करते है।

जिसमे आपको Data Balance Check करने के साथ-साथ अन्य जरूरी काम भी किए जा सकते है, जैसे Call History पता करना, SMS Balance Check करना या Plan कितने दिनों तक और चलेगा ये सभी बातें उस तरीके से पता की जा सकती है।

अरे वाह केवल 9 हजार रुपए Launch हो गया Redmi का 5G Smartphone

बाप रे! मात्र 10 हजार रुपए के कीमत में लॉन्च ये भारतीय कंपनी का धांसू 5G फोन

VI App से Balance Check कैसे करें?

सभी सिम कार्ड कंपनी ने अब अपना एक Application बनाया हुआ है उसी का इस्तेमाल करके आप अपनी सभी संसस्य या सिकायत App पर बता सकते है और जो भी balance पता करना, Plan कब खत्म होगा या Next Recharge कितने का करवाना है वो सभी चीजे इसी App से पता कर सकते है।

तो इस App को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है तो आपको कौन-सा App Download करना है और इसके लिए कैसे Registration करना है वो सभी जानकारी नीचे दी हुई है उसे जरूर पढे।

Step 1:- तो सबसे पहले आपको Google Play Store से VI App Download करना होगा, जिसके लिए पहले अपने Android Mobile में Google Play Store को Open करो।

Step 2:- फिर उसके सर्च बॉक्स में जाकर “VI App” लिखकर सर्च करें और जो सबसे पहले App आएगा उसे Download कर लीजिए।

Step 3:- अब आपको VI App चालू करें और आपका जो भी मोबाइल नंबर है लिख दीजिए और Get OTP पर क्लिक करें।

Step 4:- फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे VI App मे डालकर Registration पूरा करें।

Step 5:- इसके बाद आपको वही पर सभी चीजे दिखाई दे जाएंगी कि आपके Plan की Validity कब तक की है और कितने Data Balance बचा हुआ है। और यदि आपको अपने मोबाइल नंबर रिचार्ज करना है तो उसके लिए सभी Plans के बारे में भी जानकारी दी गई होगी।

तो इस प्रकार से आप अपने VI Sim का Data Check कर सकते है इसी के साथ आपको बहुत सारी चीजे है देखने को मिलते है, यदि आप इसके अलावा कोई दूसरा सिम कार्ड इस्तेमाल करते है तो उसका नाम नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख दीजिए हम आपको पोस्ट लिखकर उसके बारे में पूरी जानकारी दे देंगे।

निष्कर्ष:-

मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा द्वारा की गई ये जानकारी “VI Sim का Data Balance चेक कैसे करें?” के बारे में सब कुछ समझ आ चुका होगा यदि आपको कोई सवाल पूछना हो या हमें कोई सुझाव देना हो तो आप हमसे सांझा कर सकते है।

1 thought on “VI Sim का Data Check कैसे करें? – VI Download कहाँ से करें?”

  1. Pingback: Challan Check कैसे करें? - बाइक, कार, स्कूटर का चालान कैसे चेक करते है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top