Photo Ka Size Kam Kaise Kare? ~ Online Photo Resizer In KB [100% Free]

Photo Ka Size Kam Kaise Kare?:- किसी भी वेबसाइट पर Photo या कोई Documents Upload करने पर ये बोला जाता है कि आपको वो फोटो केवल 50KB में ही फोटो अपलोड करना है या उसका साइज़ आपको बता दिया जाता है, और आपने मोबाइल से जो फोटो क्लिक की है उसका Size तो बहुत ज्यादा होता है जैसे कि कुछ 5MB-8MB तक।

इंटरनेट पर बहुत सारे Image Compressor / Resizer उपलब्ध है मगर वो Tools भी उतना Size कम नहीं कर पाते है जितना आपको करना होता है। तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ Online Photo Size Compressor Tools के बारे में बताने वाला जो आप लोगों के बहुत ही काम आएगा।

यहाँ पर मैं आपको जिस भी Image Resizer Tool के बारे में बताऊँगा उनसे आप किसी भी 3MB-4MB वाले Photos को आराम से 50Kb, 70KB यानि कि जीतने भी साइज़ का करना चाहते है उतना कर सकते है। और अगर आपको इस समय किसी इस तरह के Online Photo Resizer In KB Tool की जरूरत थी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे।

Photo ka size kam kaise kare

Photo Ka Size Kam Kaise Kare?

जब किसी फार्म को भरते है तो वहाँ पर बोला जाता है कि आप अपने सभी Documents के फोटो को 100KB से कम, 200KB से कम में ही अपलोड करे या फिर उसका साइज़ 200 x 90 इसी तरह के अन्य साइज़ बताए जा सकते है उसके अनुसार ही आपको अपने फोटो को बनाना पड़ता है।

यदि आप भी कोई इसी प्रकार का फॉर्म भर रहे है और उसमे आपको इसी तरह से फोटो अपलोड करने के लिए बोला जा रहा है तो चिंता मत करें मैंने आपको आगे Photo का Size कम करने का तरीका बताया हुआ है।

Image Size कम करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है, उन्ही मे से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Tool के बारे में आपको यहाँ पर बताया गया है। और इस Online Photo Resizer Tool को आप अपने मोबाइल या Computer दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते है।

Step 1:- दोस्तों किसी भी Photo का Size कम करना चाहते है तो उसके लिए आप https://image.pi7.org/ इसी साइट पर आपको Image को कई तरह से Compress करने के ऑप्शन मिल जाते है।

Step 2:- यहाँ पर आपको काफी ऑप्शन दिए गए है तो आप इनमे से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है, मगर अभी के लिए एक 2MB वाले फोटो को 50KB तक Compress करना है। तो इसीलिए मैं यहाँ पर Image Compress to 50KB वाले ऑप्शन को क्लिक करूंगा।

Online Photo Resizer Tool

Step 3:- अब यहाँ पर आपको Images Upload करने के लिए एक बड़ा बॉक्स मिलता है उस पर क्लिक करके आप जीतने भी Images का Size 50KB से कम करना चाहते है तो उन सभी को एक साथ ही Upload कर दीजिए।

और फोटो का Size जितना भी रखना चाहते है उतना Select कर लीजिए जैसे कि मुझे अभी के लिए Photo का Size 50KB से कम रखना है तो मैंने 50KB Select किया है और Compress वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

 Online Photo Resizer In KB

Step 4:- इसके बाद फोटो इनके Server पर अपलोड होना शुरू हो जाएगा और फिर सभी फोटो का Size अपने आप कम हो जाएगा अब यहाँ से एक-एक करके आप सभी फोटो को डाउनलोड कर सकते है।

फिर इसके बाद आप Delete वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए ताकि आपने जो भी फोटो अपलोड किये थे वो तुरंत ही इनके सर्वर से फोटो डिलीट हो जाए। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो वो आपने आप भी 30 मिनट के बाद सभी फोटो डिलीट हो जाती है।

 Online Image Resizer In KB

तो कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल या कंप्युटर से किसी भी Photo का Size कम कर सकते है, इस Online Photo Resizer In KB Tool को आप जरूर पसंद करेंगे हमारे द्वारा बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो पर इस Tool को इस्तेमाल करके भी देख सकते है।

Challan Check कैसे करें? – बाइक, कार, स्कूटर का चालान कैसे चेक करते है?

Online Photo Resizer In KB Apps

आप में से अधिकतर लोग नौकरी या पढ़ाई वाले फॉर्म को अपने Android Mobile द्वारा भरते है तो ऐसे में इस Photo Resizer App के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए ये एक छोटे से App से आप बहुत सारे काम कर सकते है। जैसे किसी भी Photo का Size कम करना या बढ़ाना, बिना Quality को कम किये Photo को MB से KB में Convert करना आदि।

इस App को Download करने के लिए आपको एक रुपए भी खर्च करने के लिए जरूरत नहीं है इसे आप Free में ही Google Play Store से Download कर सकते है।

तो आइए सबसे पहले मैं आपको इस Application का नाम बता देता हूँ “Photo & Picture Resizer” ये लिखने पर आपको सबसे ऊपर ही App मिल जाएगा इसे अपने मोबाइल में Install कर लीजिए।

  • तो इस Application से फोटो का साइज़ कम करने के लिए आप सबसे पहले “Select Photo” पर क्लिक करके अपने उस Photo को Choose कर लीजिए जिसका भी साइज़ आपको कम करना है।
  • अब यही पर Resize नाम से एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके Width X Height वाले ऑप्शन में से Custom पर क्लिक करके आपको जो भी Image का Width और Height रखना है वो रख लीजिए।
  • इतना करते ही Resize की हुई फोटो आपके Gallery में अपने आप Save हो जाएगी।
  • और फिर आपको जिस भी साइट पर Photo Upload करनी हो वो आराम से कर सकते है।

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप Online Photo Resize करने वाला App का इस्तेमाल करके अपने फोन से किसी भी फोटो को Resize कर सकते है।

निष्कर्ष:-

मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी, तो हमने आपको यहाँ पर Photo Ka Size Kam Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी हुई है इसमे आपको Online Photo Resize In KB के बारे में भी जानकारी दी हुई है। जो आप लोगों को जरूर पसंद आएगी यदि आप इसी तरह कि और भी जानकारी पाना चाहते है तो हमारे ब्लॉग gonetmaster.com के सभी पोस्ट को जरूर पढे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top