Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए? – 1 दिन में 1000 Followers

आज कल हर व्यक्ति यही चाहता है कि जब भी वो Instagram पर Photo Post करे तो उसे ढेरों Likes मिले मगर ये तभी संभव है जब आपके अच्छे Followers हो, तो आज मैं आपको यही जानकारी दूंगा कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?

यहाँ पर मैं जीतने भी तरीके बताऊँगा वो सभी Genuine और Free वाले तरीके है इन्हे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है अगर आप कोई Business करते है तो उसमे भी आपको ये जरूर फायदा कराएगा। ये सभी चीजे मैं आपको इसलिए बता रहा रहा हूँ क्योंकि मैंने खूद भी अपने पेज को 78 Followers से 30 हजार Followers तक Grow किया है।

इसलिए मैं आपको यहाँ पर जो भी समझने वाला हूँ मैंने पहले उसे खूद से ही इस्तेमाल किया है और Page को Grow किया तभी उनके बारे में आपको जानकारी देने जा रहा हूँ। यदि आपको कोई दोस्त या जानकारी में व्यक्ति Instagram पर Followers Increase करना चाहता है तो उसे हमारा ये पोस्ट Share जरूर करें।

instagram par followers kaise badhaye
instagram par follower kaise badhaye

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?

Instagram पर Followers बढ़ाने से पहले ये मालूम होना चाहिए कि आपको Followers क्यों बढ़ाने है यदि आप केवल अपने Normal Photos Post करते है या केवल दूसरे की Reels को Story पर लगा देते है या Meme Share करते है तो ऐसे में आपको Followers बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है।

आप सबसे पहले ये बात जान लीजिए कि आपको लोग जब ही Follow करेंगे जब आप उन्हे कोई Content देंगे या उन्हे किसी चीज के बारे में जानकारी देंगे या सिखाएंगे। Fake Followers के लिए तो बहुत सारी Website है Apps है उनका इस्तेमाल कर सकते है।

जो Fake Followers होते है वो कुछ दिनों के बाद अपने आप Drop भी हो जाते है मगर Original वाले Followers हमेशा आपके साथ जुड़े रहते है।

तो यहाँ पर हमने आपको बहुत सारे तरीके बताए हुए है जिनसे मैंने अपने पेज @techlalit87 पर बढ़ाए थे। आप इन तरीकों को लगभग 60 दिनों तक इस्तेमाल करें आप खूद ही देंगे कि आपका पेज इसके बाद पहले से अधिक मात्र मे Grow करेगा।

Instagram Followers बढ़ाने के मूलमंत्र:-

मैं यहाँ पर आपको सबसे पहले कुछ Basic चीजे बता देता हूँ जो आपको Followers बढ़ाने में जरूर मदद करेंगे और इन्हे ही Followers बढ़ाने के लिए मूलमंत्र भी कहते है। तो आपको भी Instagram Followers Increase करने पहले इनके बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।

वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Followers Badhane Wala Apps भी मिल जाएंगे जिसके इस्तेमाल से आप अपने अकाउंट पर रोजाना के 1000 Followers बहुत ही आराम से बढ़ा सकते है।

  • सबसे पहले तो आपको YouTube पर बताई जाने वाली गलत चीजे कभी Follow नहीं करनी है कि आप एक दिन में 100 लोगों को Follow करो और बाद में उन्हे Unfollow कर दो ऐसा करने से आपको Followers भी मिलेंगे। मगर ये सभी चीजे गलत है आपको ये बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
  • आप जब भी कुछ पोस्ट करो तो उससे Relevant Hastag ही डालो #viral, #trending, #bestphoto इस तरह के Tags को न use करें जो आपको Post से मिलता हुआ Hastag हो उसे ही इस्तेमाल करें।
  • Paid Followers, Likes, Comments ये सभी चीजे कभी पैसे देकर न खरीदे क्योंकि ये Bots होते है जिसके कारण आपका Page Delete या Suspend भी हो सकता है।
  • आपने दोस्तों को बोल-बोल कर काभी Follow न करवाए यदि उसकी मर्जी है तो ही Follow करें वरना नहीं।
  • Instagram Bio ऐसा लिखे जिसे देखकर समझ आ जाए कि आप किस तरह का Content बनाते है।
  • दूसरे के वीडियो को अपने Instagram Page पर Upload न करें।

ये कुछ जरूरी चीजे मैंने आपको यहाँ पर बताई है यदि आप इन्हे Follow करेंगे तो आपको Page को Grow होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा मैंने बहुत सारे पेज ऐसे भी देखे है जहाँ पर मात्र 7 दिनों में ही 50 हजार Followers बढ़े थे।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन-सा है? | 12 Mahine Paise Dene Wala Business Ideas

Instagram Followers बढ़ाने का तरीका

Virat Kohli अपने Instagram Account पर एक Sponsored Post डालने के लिए लाखों रुपए लेते है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके Instagram Account पर 264 Million Followers है। हालांकि वो तो एक प्रसिद्ध व्यक्ति है तो इसलिए उनके इतने Followers है।

यदि आप भी अपने Page पर Followers Increase करना चाहते है तो आराम से किये जा सकते है। क्योंकि आज के समय में लोग Instagram को बहुत ही Use करने लग गए है और अधिकतर लोग के आपको Followers की संख्या भी ठीक-ठाक देखने को मिलेगी।

आइए तो फिर विस्तार से जानते है इनके बारे में नीचे बताए हुए तरीकों जो जरूर Follow करें और कमेन्ट में जरूर बताए कि आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी।

1. पहले Niche Choose करें

जब भी Instagram Account बनाओ तो उससे पहले ही ये सोच लीजिए कि आपको किस Topic या Niche पर Content बनाना है मान लीजिए आपने पहले Dance की Video बनाई थी अब आप उसी Page पर ही लोगों को पढ़ाने लगे तो ऐसे में ये बहुत गड़बड़ हो जाएगी।

लोगों को समझ ही नहीं आएगा कि आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाते है तो ऐसे में लोग आपको Follow क्यों ही करेंगे, सबसे पहले ये देखिए आप किस Topic पर आराम से वीडियो बना सकते है। उसके बाद ही Instagram page का नाम और Bio सोचे।

2. Content Calendar जरूर बनाए

content calendar for instagram
content calendar for instagram

अक्सर लोगों के साथ यही होता है कि वो दो चार Content बनाने के बाद ये काम बंद कर देते है क्योंकि उनके पास कोई भी Topic ही नहीं होता है कि वो किस किस टॉपिक पर Content बनाए। तो ऐसे में आपको ये Content Calendar बहुत ही मदद करता है।

Page Create करने के बाद ही आप Excel या Google Sheets में एक 30 दिनों का Content Calendar बना लीजिए जिसमे आप ये लिखेंगे कि किस तारीख को आपको कौन-सा Content बनाना है।

ये करने पर आपको काफी मदद मिलती है ऐसे आपको बार-बार सोचने की जरूरत नहीं होती है और आप चाहे तो एक ही दिन के अंदर अपने अगले 7 दिनों का Content बनाकर Ready रख सकते है।

3. High Quality Content बनाए

content calendar for instagram
content calendar for instagram

आपने अक्सर ये चीजे सुनी होंगे कि सभी यही बोलते है कि High Quality Content बनाए, तो आज मैं पहले आपको इसका मतलब बता देता हूँ यहाँ पर High Quality Content का मतलब महंगे Camera, Mic और Background से नहीं होता है।

यहाँ पर सबसे जरूरी चीजे है कि आपको जो कुछ भी अपने वीडियो में बोल रहे है वो दूसरे लोगों को समझ आ रहा है या आपका Face या जो चीज भी आप समझाना चाह रहे है वो सभी कुछ Video में साफ दिखाई भी दे रहा है या नहीं।

यदि आपकी आवाज ही वीडियो में नहीं आ रही है तो ऐसे में Audience आपके वीडियो को क्यों ही देखेंगे, वो तो तुरंत Scroll करके नीचे जिसका वीडियो आ रहा है उसको देखेंगे और इसे में आपके Views भी नहीं आएंगे और Followers भी नहीं बढ़ेंगे।

4. 3 Second Rule

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके Reels को लोग 3 Second तक रुक जाते है तो वो आपके पूरे वीडियो को जरूर देखेंगे ऐसे में आप बहुत सारे चीजे कर सकते है वो सभी क्या है मैं आपको आगे बताऊँगा।

यदि आप अपने Reels के शुरू वाले हिस्से को नॉर्मल रखते है तो ऐसा बिल्कुल न करें इसके जगह पर आप Hooks Line का इस्तेमाल करे सकते है इसे आप कुछ इस प्रकार से समझ सकते है कि,

मुझे एक वीडियो बनान है कि पैसे कैसे कमाए? तो आप इसे ऐसा शुरू करते होंगे कि आज मैं आपको पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताऊँगा। इस लाइन को सुनकर कुछ ही लोग रुकेंगे और आपके वीडियो का Engagement Rate गिर जाता है।

जबकि आप वीडियो को ऐसा भी बना सकते थे कि ;- मैं 21 की उम्र में खूद के पैसे से 4 लाख रुपए की बाइक खरीदी है । तो Chances है 2nd वाले लाइन को सुनकर अधिक लोग रोकेंगे और आपके Views और Followers दोनों ही बढ़ेंगे।

5. Captions जरूर लिखे

इस समय पर Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए एक चीज सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जा रही है और वो है Reels तो जब भी आप Reels बनाओ तो उसमे Caption जरूर Add करें। मैं यहाँ पर Reels Publish करते समय जो Caption आता है उसके बारे में बात नहीं कर रहा हूँ।

Video में आप जो कुछ भी बोल रहे है वो सभी चीजे लिख कर आए उन वाले Caption के बार में बात कर रहा हूँ आपने इन दिनों काफी लोगों के वीडियो में भी देखा भी होगा इसे बनाने के लिए आप किसी भी Video Editing Software का इस्तेमाल कर सकते है मोबाइल और Computer दोनों से ही ये बनाए जा सकते है।

कम से काम शुरू वाले हिस्से में Caption जरूर रखे ऐसा करने से आपका Engagement Rate अच्छा बना रहता है और Video भी देखने में Interesting लगता है।

6. Regular Post करें

Instagram पर Grow करना है तो इसके लिए Consistency Maintain रखना बहुत जरूरी है, इसलिए आपको पहले से Content Planner बनाना पड़ेगा तभी आप Regular Post कर सकते है या फिर आपको एक Team भी रखनी पड़ सकती है।

जो कि आपको Content बनाने में मदद करेंगे ऐसा करने पर आपको ये फायदा मिलता है कि जिसने भी आपको एक दिन पहले Follow किया था अगले दिन आपके Reels आने पर वो उसे Like जरूर करेगा और जब भी आपका Video उन्हे Feed पर देखने को मिलेगा तो उसे Like Share जरूर करेंगे।

7. Trending Topic पर Content बनाए

कम समय मे Instagram पर Grow करना है तो इसके लिए आपको Trending Topic पर काम करना होगा, अब ऐसा नहीं है कि किसी भी Trending Topic पर Content बना दिया जाए जो आपके Niche से मिलता जुलता Trending Topic हो तो उसका इस्तेमाल करें।

Trending Topic को पता करने के लिए Explore Page को जरूर देखे और आपके जीतने भी Competitors है या फिर जो आपके जैसे Content बनाते है उन्हे देखिए कि वो लोग क्या कर रहे है तो उनसे मिलता जुलता कंटेन्ट बनाकर भी Grow किया जा सकता है।

FAQs- Instagram पर Followers कैसे बढ़ते है?

Q1. 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

जिस भी दिन आपका कोई भी Content Viral हो गया तो आपके एक दिन में 1000 Followers बढ़ सकते है और जरूरी नहीं कि केवल 1000 ही बढ़े ये 10,000 Followers भी बढ़ सकते है।

Q2. Instagram कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

Instagram अपने Creators को कभी भी Followers के हिसाब से पैसे नहीं देता है, इसके लिए आपको Brands Deal करनी होती है जिसके पैसे Brands ही देते है न कि Instagram.

Q3. इंस्टाग्राम पर कितने बजे पोस्ट करें?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए कोई भी निश्चित समय नहीं है, मगर आपको ज्यादा लिकेस चाहिए तो उसके लिए आप शाम को 6-9 बजे के बीच में पोस्ट कर सकते है।

Q4. फॉलोअर्स पाने की ट्रिक क्या है?

Instagram Followers पाने की कोई भी Trick नहीं होती है, आप केवल अच्छा Content बनाए आपके Followers खूद पर खूद बढ़ने लगेंगे।

निष्कर्ष:-

Instagram पर Followers बढ़ाने की जितनी भी Tricks या Tips थे वो सभी मैंने आपको इस पोस्ट में बता दिए है उम्मीद करता हूँ कि आपको आपका जवाब मिल चुका होगा कि Instagram Followers कैसे बढ़ाए? यदि आपको Instagram से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेन्ट करके जरूर पूछे।

1 thought on “Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए? – 1 दिन में 1000 Followers”

  1. Pingback: How To Get Free get 3 months free Xbox Game Pass Ultimate subscription

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top